¡Sorpréndeme!

हुबली में वास्तु के एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरु की चाकू मारकर हत्या, आशीर्वाद लेने के बहाने किया हमला | पंचनामा

2022-07-05 1,205 Dailymotion

कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में सल वास्तु के ज्ञाता चंद्रशेखर गुरूजी (Chandrashekhar Guruji) की हत्या का मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक होटल (Hotel) में गुरुजी पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई. हुबली के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) एन लभुराम ने बताया है कि चंद्रशेखर गुरुजी प्रेसिडेंट होटल में ठहरे हुए थे और कुछ लोगों ने उन्हें लॉबी एरिया में बुलाया था.